नई दिल्ली, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| फीफा वुमेन्स फुटबाल की क्षेत्रीय सलाहकार बेलिंडा विल्सन का मानना है कि अगले साल भारत में होने वाले अंडर-17 वुमेन्स विश्व कप का देश में फुटबाल पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने विल्सन के हवाले से बताया, “भारत में विश्व कप होने से देश में न सिर्फ महिलाओं के खेल पर बल्कि पुरुषों के खेल पर भी बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा।”
विल्सन ने कहा, “आपने देखा कि 2017 में जब भारत ने फीफा अंडर-17 विश्व कप भारत की मेजबानी की थी तो देश के फुटबाल में कितना बदल आया था। मैं आने वाले विश्व कप से भी यही उम्मीद करती हूं। आप देखेंगे कि मेजबान शहरों में बहुत बदलाव आएगा और बाकी राज्य भी इसका अनुसरण करेंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि भारत में महिला फुटबाल बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।
विल्सन ने कहा, “भारत में महिला फुटबाल में बहुत सुधार हो रहा है। इसने कम समय में एक लंबा सफर तय किया है। आप देख सकते हैं कि निवेश के साथ खेल बेहतर उत्पाद बन रहा है। मैं देख सकती हूं कि सीनियर और जूनियर स्तर पर निवेश किया जा रहा है।”