अंडर-19 टेस्ट : भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर कसा शिकंजा

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवंनतपुरम, 27 फरवरी (आईएएनएस)| इंडिया-अंडर-19 टीम ने यहां ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे चार दिवसीय टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को दबाव में ला दिया है। मेहमान टीम अपनी पहली पारी में महज 152 रनों पर ढेर हो गई थी। इंडिया अंडर-19 टीम ने अपनी पहली पारी में 395 रनों का स्कोर बना उस पर 243 रनों की बढ़त ले ली। मैच के दूसरे दिन बुधवार का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम के दो विकेट सिर्फ 50 रनों पर ही गिरा दिए हैं। मेहमान टीम अभी भी भारत से 193 रन पीछे है।

भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में यश्स्वी जायसवाल का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 220 गेंदों का सामना कर 173 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 24 चौका और एक छक्का मारे। उनके अलावा वैभव कांडपाल 120 रनों की पारी खेली। वैभव ने अपनी पारी में 172 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौके और दो छक्के लगाए।


अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। उसने 33 रनों पर ही अपने दो विकेट खो दिए थे। ये विकेट रुआन टेरब्लांके (2), थामांस्का खुमालो (3) के थे।

दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान मैथ्यू मोटगोमेरी 34 और आंदिले मोकगाकाने 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)