Battery Draining Apps: स्मार्टफोन की बैटरी दे रही है धोखा, ये हो सकती है वजह

  • Follow Newsd Hindi On  
Battery Draining Apps: स्मार्टफोन की बैटरी दे रही है धोखा, ये हो सकती है वजह

स्मार्टफोन आज के आधुनिक समय में हर किसी की जरुरत बन गया है। बहुत सारी आवश्यकताओं को लेकर हमारी निर्भरता स्मार्टफोन पर ही है। मगर कई लोगों के स्मार्टफोन की बैटरी सुबह से शाम तक नहीं चल पाती। जबकि वे लोग स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल भी नहीं करते हैं। इस मामले में एक नई बात सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि कैसे ठगी करने वाले बैकग्राउंड में वीडियो विज्ञापन चलाते हैं, जिससे स्मार्टफोन की बैटरी और यूजर का डेटा दोनों खत्म होता है। इस विज्ञापन फ्रॉड का खुलासा फ्रॉड डिटेक्शन नाम की एक फर्म ने किया है।

फर्म ने बताया कि ये फ्रॉड कई एप को प्रभावित करते हैं और इसके जरिए ठगी करने वाले लाखों रुपए हर महीने कमाते हैं। बजफीड न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक ये इनवैलिड वीडियो विज्ञापन बैनर के पीछे अपने आप प्ले होते हैं। नए फ्रॉड कुछ इस प्रकार से काम करता है कि एप डेवलपर और विज्ञापन कंपनी दोनों एड टेक कंपनी के फर्जीवादे का शिकार होते हैं।


एप डेवलपर बैनर एड बेजते हैं, जो उनके एप में नजर आता है। ये विज्ञापन उन यूजर्स को नजर आता है, जो इस एप को डाउनलोड करते हैं। ठगी करने वाले इन बैनर के पीछे वीडियो एड प्ले करते हैं, जो एप यूजर्स को नजर नहीं आते हैं, लेकिन ये व्यू के रूप में रजिस्टर हो जाते हैं। इस फर्जीवाड़े के चलते जो विज्ञापन कंपनियां वीडियो एड के लिए पैसे चुकाती हैं, उन्हें वास्तव में देखा ही नहीं जाता।

वहीं एप डेवलपर बैनर एड के लिए कम कीमत रखते हैं जबकि वीडियो एड के लिए वे ज्यादा पैसे लैते हैं। इस तरह से डेवलपर्स और विज्ञापनकर्ता दोनों ही इस ठगी का शिकार होते हैं। इसके साथ ही इस फर्गीवाड़े के कारण यूजर्स के फोन की बैटरी भी ज्यादा खर्च होती है और डेटा खर्च भी बढ़ जाता है। इस फर्जीवाड़े में एक कंपनी का नाम सामने आया है। हालांकि कंपनी ने इस प्रकार के किसी भी आरोप से इनकार किया है। अगर आपके फोन की भी बैटरी तेजी से खर्च हो रही हैं, तो ये एड इसकी वजह हो सकते हैं। ऐसे में आपको तुरंत ही अपने स्मार्टफोन से इसे अनइंस्टॉल कर देना चाहिए। जिससे कि आपके फोन की बैटरी क्षमता प्रभावित ना हो।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)