Amazon Quiz Answers 01 August: आज अमेजन क्विज में दीजिए इन पांच आसान सवालों के जवाब और जीते Noise Shots Wireless Headphones

  • Follow Newsd Hindi On  
Answer these 5 easy questions in Amazon quiz and win rs 15,000

Amazon Quiz Answers 01 August: देश की दूसरी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) अपनी ऐप पर डेली Amazon quiz का आयोजन करता है, जहां आप पांच सवालों का सही जवाब देकर आकर्षक गिफ्ट जीत सकते हैं। इस  क्विज को सिर्फ ऐप पर ही खेला जा सकता है।

आप इस क्विज को रोज सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खेल सकते हैं। सभी सवालों का सही जवाब देने के बाद विजेता की घोषणा लकी ड्रॉ के जरिए महीने की अंतिम तारीख को की जाती हैं। इस क्विज़ में हिस्सा लेने के लिए आप रोजाना सुबह 8AM से 12PM तक अपने जवाब दे सकते हैं।


Today’s Amazon Quiz Answers- Win Noise Shots wireless headphones

 

Q1. Which country recently hosted the third G20 Finance Ministers and Central Bank Governors meeting?
Ans – Saudi Arabia

Q2. Which of these organizations is behind Covaxin- a proposed vaccine for COVlD- 19, which is currently undergoing trials?
Ans – Bharat Blotech


Q3. July 16th 2020 was the 75th anniversary of the Trinity Test. What was the result of the project that included this test?
Ans – First Atomic Bomb

Q4. Which author recently published a new book titled ‘A Song of India’ to mark 70 years of his literary journey?
Ans – Ruskin Bond

Q5. Which Academy Award winner will receive the ‘Tribute Actor Award‘ in the Toronto Film Festival 2020?
Ans – Kate Winslet

Quiz कैसे खेलें?

1: यह क्विज अमेजन ऐप (Amazon App) के लिए ही है – इसलिए Google Play Store से अमेजन ऐप डाउनलोड इनस्टॉल करना होगा।

2: ऐप (App) खोलें और अपने अमेज़न अकाउंट को ऐप में लॉगिन करें।

3: ऐप होम स्क्रीन (Home Screen) को नीचे स्क्रॉल करें और आपको “अमेज़ॅन क्विज़” का बैनर दिखाई देगा।

4: क्विज़ बैनर (Quiz Banner) पर टैप या क्लिक करें और “स्टार्ट” बटन पर क्लिक करने के बाद क्विज़ शुरू हो जाएगा।

5: इस क्विज़ में हर दिन 5 प्रश्न पूछे जायेंगे।

  • 6: जिसका सही जवाब देकर आप आकर्षक इनाम जीत सकेंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)