Anti-CAA Protest: Jamia छात्रों के समर्थन में उतरे स्थानीय लोग, पुलिस से हुई भिडंत

  • Follow Newsd Hindi On  
Anti-CAA Protest: Jamia छात्रों के समर्थन में उतरे स्थानीय लोग, पुलिस से हुई भिडंत

राजधानी दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों का नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जारी आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं छुट्टी का दिन होने के कारण बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी छात्रों के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। गौरतलब है कि शुक्रवार से चल रहे आंदोनल का आज तीसरा दिन है। इससे पहले जामिया प्रशासन ने आंदोलन को देखते हुए सेमेस्टर परीक्षओं को रद्द किया फिर उसके बाद कैंपस में 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश का ऐलान कर दिया।

छात्रों के आंदोलन के कारण इस इलाके के ट्रैफिक पर भी प्रभाव पड़ा है और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ छात्रों का हुजूम जामिया कैंपस से मथुरा रोड़ की तरफ बढ़ने लगा जहां पुलिस ने पहले से ही एहतियातन मार्च को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा रखे थे।


पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद आंदोलनकारी उग्र हो गए जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे प्रदर्शनकारी हिंसा पर उतर आए और सराय जुलैना में उन्‍होंने 3 बसों में आग लगा दी। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन प्रदर्शनकारियों ने दमकल एक गाड़ी में भी तोड़फोड़ की जिसमें एक फायरमैन को चोट लगी है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)