Corona Virus: डेंगू मरीजों में बनी एंटीबॉडी कोरोना से लड़ने में कर रही है मदद, रिसर्च में सामने आई रिपोर्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus In Russia: रूस में कोरोना के रिकॉर्ड दैनिक मामले दर्ज

Corona Virus: कोरोना (Corona Virus) से जुड़ी अभी तक सिर्फ बुरी खबर ही आ रही है। इसका संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ब्राजील में एक रिसर्च से अच्छी खबर आ रही है। ब्राजील में हुए एक अध्ययन से पता चला है कि जिन्हें डेंगू हुआ है वो लोग कोरोना के चपेट में कम आ रहे हैं। डेंगू से पीड़ित लोगों के शरीर में कुछ हद तक एंटीबॉडी बन रही हैं जो कोरोना लड़ने में मदद कर रही हैं।

रिसर्च टीम ने नोटिस किया है कि डेंगू से संक्रमण या उसके वैक्‍सीन (Vaccine) कोरोना से भी कुछ हद तक सुरक्षा प्रदान कर सकती है।


ड्यूक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मिगुइल निकोलेलिस ने कहा है कि जिन देशों में इस साल या पिछले साल डेंगू का प्रसार बहुत तेजी से हुआ था, वहां पर कोरोना संक्रमण काफी कम हो रहा है।

ब्राजील में सितंबर के पहले हफ्ते के बाद से रोजाना हो रही मौतों की संख्या और संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आई है। ब्राजील में अब तक कुल 137,272 लोगों की मौत हो चुकी है।

सोमवार को यहां कोरोना संक्रमण के 13,439 नए मामले सामने आए। यहां अब तक कुल 4,558,068 लोग संक्रमित हो चुके हैं। बता दें कि अब तक विश्व भर में कोरोना से 3.12 करोड़ के पार लोग संक्रमित हो चुके हैं और 963,000 से अधिक लोगों ने अपनी जान गवाई है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)