अंतर्राज्यीय हथियार सप्लायर गिरफ्तार, 25 पिस्तौलें जब्त

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार को अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले एक अंतर्राज्यीय रैकेट के एक प्रमुख सदस्य को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 25 अवैध सेमी-ऑटोमेटिक पिस्तौल जब्त किए हैं।

गिरफ्तार किया गया आरोपी मध्यप्रदेश के धार जिले का रहने वाला है। आरोपी रवि मौर्य (25) को रोहिणी के सेक्टर 11 से उपलब्ध किया है। उससे पहले ही वह अपने संपर्क के लोगों को अवैध हथियारों की बड़ी खेप पहुंचाकर आया था। उसके खिलाफ पीएस स्पेशल सेल, दिल्ली में मामला दर्ज कर लिया गया है।


पुलिस ने बताया कि मौर्य को उसके गांव के ही एक व्यक्ति जगत ने इस काम में लगाया था।

–आईएएनएस

एसडीजे/एसजीके


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)