अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : राजनेताओं ने महिला शक्ति को सराहा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 8 मार्च (आईएएनएस)| राजनेताओं ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के प्रति सम्मान जताते हुए उन्हें समाज की आधारशिला बताया और उनके लिए संवैधानिक अधिकार सुनिश्चित करने का आान किया।

इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मैं महिलाओं की निडरता और जूझारूपन की भावना को सलाम करता हूं। मैं चाहता हूं कि हम उनके स्वतंत्रता और समानता के मार्ग में बाधाओं को समाप्त करने का संकल्प दोबारा करे। ऐसा करके हम अपने लिए बेहतर, उज्जवल दुनिया बनाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे।”


बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने ट्विटर पर कहा, “अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं यानी देश की आधी आबादी को खासकर परिवार, समाज व देश की भलाई के लिए समर्पित सभी महिलाओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस अवसर पर कहा, “महिलाएं समाज की आधारशिला होती हैं। वे हमारी गौरव हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2019 के अवसर पर, मैं पूरे विश्व की महिलाओं को शुभकामनाएं देना चाहती हूं। मैं इस अवसर पर कोलकाता में आज एक मार्च में हिस्सा लूंगी।”

उन्होंने कहा, “महिला आरक्षण विधेयक हालांकि अभी तक पारित नहीं हुआ है। मुझे गर्व है कि हमारी पार्टी एआईटीसी की 16वीं लोकसभा में 35 प्रतिशत महिला सांसद हैं। हमने स्थानीय निकायों में महिला उम्मीदवारों के लिए 50 प्रतिशत सीटें भी आरक्षित की हैं।”


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अवसर पर शुभकामनाएं दी।

इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का थीम है, “बेहतरी के लिए संतुलन”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)