नागरिकता कानून को लेकर मचे बवाल के चलते ट्विटर पर लौटे अनुराग कश्यप, लिखा- अब और चुप नहीं रह सकता..

  • Follow Newsd Hindi On  
अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस ने लगाया रेप का आरोप, FIR दर्ज

बॉलीवुड फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) देश के हालात को देखकर दोबारा से ट्विटर पर लौट आए हैं। दरअसल, अनुराग कश्यप इस साल अगस्त में ट्विटर छोड़ गए थे। उनके ट्वीट करने पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा था। यहाँ तक कि उनके परिवार के सदस्यों को धमकी भी दी जा रही थी। लेकिन देश के मौजूदा माहौल को देखते हुए अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ट्विटर पर लौटने के लिए मजबूर हो गए हैं। उन्होंने ट्विटर पर वापसी करते ही यह ऐलान कर दिया है कि अब मैं और चुप नहीं रह सकता।

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने ट्वीट में लिखा हैः ‘बात बहुत आगे तक निकल चुकी है…अब और चुप नहीं रह सकता। यह सरकार स्पष्ट रूप से फासीवादी है। लेकिन यह बात मुझमें और गुस्सा भर देती है कि जो लोग कुछ बदलाव ला सकते हैं वह पूरी तरह से खामोश हैं।’ अनुराग कश्यप का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।



आपको बता दें कि अनुराग कश्यप सोशल मीडिया पर अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं और समसामयिक मुद्दों पर अकसर बड़ी बेबाकी के साथ अपनी राय भी रखते हैं।

गौरतलब है कि इस समय दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर माहौल काफी गरम है। जामिया और अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों पर पुलिस ने कार्रवाई की है और यह पूरे देश में चर्चा का विषय भी बनी हुई है। वहीं, देश के अलग-अलग विश्वविद्यालयों में इस कानून को लेकर भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।


अनुराग कश्यप ने छोड़ा ट्विटर, कहा- ठग शासन चलाएंगे और ठगी जीवन जीने का नया तरीका होगा

मॉब लिंचिंग के खिलाफ अनुराग कश्यप सहित 49 हस्तियों ने PM को लिखा पत्र, कहा- असहमति को कुचला नहीं जाए

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)