AP Grama Sachivalayam Merit List 2019: ग्राम सचिवालय परीक्षा की मेरिट लिस्ट @ gramasachivalayam.ap.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
AP Grama Sachivalayam Rank List 2019: ग्राम सचिवालय परीक्षा की मेरिट लिस्ट @ gramasachivalayam.ap.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक

AP Grama Sachivalayam Rank List 2019: आंध्र प्रदेश सचिवालय चयन आयोग ( Andhra Pradesh Secretariat Selection Commission) ने विभिन्‍न पदों के लिए आयोजित ग्राम सचिवालय परीक्षा की मेरिट लिस्‍ट जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्‍मीदवार अपना रिजल्‍ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट gramasachivalayam.ap.gov.in या wardsachivalayam.ap.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

साथ ही जिन उम्‍मीदवारों का नाम मेरिट लिस्‍ट में आया है, उन्‍हें अब सर्टिफिकेट वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट से कॉल लेटर डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उम्‍मीदवार 23 से 25 सितंबर तक सर्टिफिकेट वैरीफिकेशन के लिए पहुंच सकते हैं। आयोग की ओर से 27 सितंबर को अप्‍वाइटमेंट लेटर जारी कर दिए जाएंगे वहीं 1 से 6 अक्‍टूबर तक उनको ट्रेनिंग दी जाएगी।


AP Grama Sachivalayam Merit List 2019: ऐसे देखें अपना नाम

  • आधिकारिक वेबसाइट gramasachivalayam.ap.gov.in पर जाएं।
  • यहां एपी ग्राम सचिवालयम रिजल्ट 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा।
  • अब जो रिजल्ट आप देखना चाहते हैं उसपर क्लिक करें।
  • आपके स्‍क्रीन पर रिजल्‍ट खुलकर आ जाएगा।
  • रिजल्‍ट की प्रति संभाकर भविष्‍य के लिए रख लें।

ग्राम सचिवालय की परीक्षा आंध्र प्रदेश सरकार ने 1 सितंबर से 8 सितंबर के बीच आयोजित क थी। इसमें कुल पदों की संख्या 1,28,589 थी। इस परीक्षा के लिए लगभग 21,69,814 उम्मीदवारों ने अपना रिजस्ट्रेशन करवाया था। जिनमें से 19,74,000 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।


NTA Exams 2019-2020: जारी हुआ UGC NET/JEE Main/NEET/GMAT/CPAT सहित अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)