AP Inter Results 2020: आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर परीक्षा के परिणाम घोषित, जानें कितने प्रतिशत बच्चे हुए पास, देखें डायरेक्ट लिंक

  • Follow Newsd Hindi On  
MBSE HSSLC 12th Results 2020 declared check here your result

Board of Intermediate Education Andhra Pradesh BIEAP Inter 1st, 2nd Year Result 2020 at bie.ap.gov.in : आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIEAP) ने आज इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। इन परीक्षा के परिणामों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे AP Inter Results 2020 देखने के लिए बोर्ड के परीक्षा पोर्टल bie.ap.gov.in को देख सकते हैं। इसके अलावा परीक्षार्थी results.bie.ap.gov.in, results.cgg.gov.in, rtgs.ap.gov.in और manabadi.com पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।

इस बार इंटर प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष में लगभग दस लाख छात्रों ने भाग लिया था। इस साल AP Inter 1st year में 59% स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि 2nd year में पास का प्रतिशत 63% रहा। इस तरह दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में कम रहा है। कृष्णा जिला कुल 75 प्रतिशत के साथ 1st और 2nd दोनों ईयर के रिजल्ट में टॉप पर रहा है।


ऐसा रहा आंध्र प्रदेश इंटर फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर का परिणाम:

AP Inter First Year Result 2020:

  • कुल 507230 विद्यार्थियों ने प्रथम वर्ष की परीक्षा में भाग लिया था
  • इन में से कुल 300560 छात्र सफल हुए
  • कुल पास छात्रों का प्रतिशत 59 है।

AP Inter Second Year Result 2020:

  • द्वितीय वर्ष की परीक्षा में कुल 435655 छात्रों ने भाग लिया
  • इन में से कुल 276389 विद्यार्थियों नें परीक्षा पास की
  • सफल होने वाले छात्रों का प्रतिशत 63 रहा।
  • वहीं कृष्णा जिला के छात्र इंटर के प्रथम और द्वितीय वर्ष के सफलता प्रतिशत में टॉप पर रहे। यहां के 75 प्रतिशत छात्र पास हुए। वहीं गुंटूर जिले का सफलता का प्रतिशत 65 रहा।

Direct links to check AP Inter general and vocational results:

Direct link to check AP Inter first year (general) result

Direct link to check AP Inter second year (general) result

Direct link to check AP Inter 1st year vocational result


Direct link to check AP Inter 2nd year vocational result

बता दें कि इस साल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर का रिजल्ट (AP 1st Year Inter Results 2020 and AP 2nd Year Inter Results 2020) जारी करने में देरी हुई है। बोर्ड ने पहले बताया था कि बोर्ड कॉपी मूल्यांकन का काम खत्म कर चुका है और उसने एक दिन पहले ही रिजल्ट तैयार कर लिया था।


AP Inter Results 2020: आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट परीक्षा रिजल्ट जारी, Check marks on manabadi.com, examresults.net

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)