World Emoji Day 2019 : अपने कीबोर्ड में 59 नए ईमोजी को शामिल करने जा रहा है एप्पल

  • Follow Newsd Hindi On  
अपने कीबोर्ड में 59 नए ईमोजी को शामिल करने जा रहा है एप्पल

सैन फ्रांसिस्को। अपने कीबोर्ड में थोड़ी और विविधता लाने के लिए एप्पल अपने आईफोन, आईपैड, मैक्स और एप्पल की घड़ियों के कीबोर्ड में 59 नए ईमोजी को शामिल करने के लिए तैयार है। आईफोन निर्माता ने मंगलवार को एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि ‘कपल होल्डिंग हैंड’ यानि कि हाथ पकड़े हुए ईमोजी में एक महत्वपूर्ण अपडेट किया गया है जिसके तहत 75 संभावित संयोजन को शामिल किया गया है यानि कि इससे अब यूजर्स किसी भी स्किन टोन का उपयोग कर सकते हैं।

इसके अलावा एप्पल शारीरिक रूप से अक्षम थीम पर आधारित कई ईमोजी को लाने जा रहा है जिसमें एक गाइड डॉग, सुनाई देने की मशीन सहित एक कान, एक व्हीलचेयर, एक कृत्रिम हाथ और एक पैर भी शामिल है।


World Emoji Day 2019: भारत में सबसे ज्यादा यूज हुआ यह ‘इमोजी’

इस पोस्ट में यह भी लिखा गया है, “विविधता को उसके कई रूपों में मनाना एप्पल के मूल्यों का एक अभिन्न अंग है और ईमोजी कीबोर्ड में ये नए विकल्प एक बड़े रिक्त स्थान को पूरा करेगा।”

अन्य कई और ईमोजी पर भी काम चल रहा है जिसमें जम्हाई लेते हुआ स्माइली, एक वन पीस स्विमसूट, कई और खाद्य सामग्री जैसे कि वफल, फलाफिल, मख्खन और लहसून एवं इसके साथ ही कई और नए जानवर जैसे कि स्लॉथ, फ्लेमिंगो, ओरंगउटान और स्कंगक शामिल होंगे।


World Emoji Day 2019 : भावनाओं और प्रतिक्रियाओं को व्यक्त करने का डिजिटल साधन

इन नए ईमोजी को एप्पल के उपकरणों में एक मुफ्त सोफ्टवेयर अपडेट के साथ कुछ ही महीनों के अंदर यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)