Apple में एक युग का अंत : चीफ डिजाइन ऑफिसर जॉनी इवे ने कंपनी को कहा अलविदा

  • Follow Newsd Hindi On  
Apple में एक युग का अंत : चीफ डिजाइन ऑफिसर जॉनी इवे ने कंपनी को कहा अलविदा

आईफोन से लेकर एपल मैक को डिजाइन करने वाले टेक दिग्गज कंपनी एपल के चीफ डिजाइन ऑफिसर जॉनी इवे ने कंपनी छोड़ने का फैसला लिया है। जॉनी को फोन की डिजाइन की  दुनिया का शहंशाह कहा जाता है। इसके अलावा इन्हें Sir Jonathan Ive के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने आईफोन से लेकर एपल के मैक तक को डिजाइन किया है।

एपल से अलग होने के फैसले पर जॉनी ने कहा- एपल में करीब 30 साल तक अनगिनत प्रोजेक्ट्स पर काम करने पर गर्व है। एपल के इतिहास में मौजूदा दौर सबसे अच्छा है। कंपनी इस वक्त सबसे ज्यादा मजबूत, उत्साहित और प्रतिभावान है।


एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा है कि डिजाइन की दुनिया में जॉनी विशिष्ट व्यक्ति हैं। एपल के रिवाइवल में उनके योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। 1998 में आईमैक से लेकर आईफोन तक उनकी अहम भूमिका रही। अति महत्वाकांक्षी एपल पार्क कैंपस में उन्होंने बहुत ज्यादा ऊर्जा लगाई।

वहीं जॉनी के आगे के करियर को लेकर कहा जा रहा है कि वह किसी अन्य कंपनी के साथ अपनी पारी शुरू नहीं करेग, बल्कि खुद ही एक डिजाइनिंग कंपनी बनाएंगे। बताया जा रहा कि जॉनी की डिजाइनिंग कंपनी का नाम LoveForm होगा। वहीं कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि वे एपल को भी अपना क्लाइंट बनाएंगे और उसके लिए डिजाइन का काम करते रहेंगे।


जॉनी इवे ने 1992 में एपल के डिजाइन विभाग में ज्वाइन किया था। जॉनी इवे ने एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स के साथ भी काम किया है। स्टीव जॉब्स के कार्यकाल में जॉनी बतौर सिनीयर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंड्स्ट्रियल डिजाइन काम कर चुके हैं।

वहीं जॉनी के कंपनी छोड़ने की खबर से गुरुवार को एपल के शेयर में 1% गिरावट आ गई। इससे कंपनी का मार्केट कैप 9 अरब डॉलर (63 हजार करोड़ रुपए) घटकर 910 अरब डॉलर रह गया।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)