Bihar Teacher Recruitment: बिहार में 30 हजार शिक्षकों की नियुक्ति पर लगी रोक, शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi: अब बीएड पास भी बन सकेंगे प्राइमरी शिक्षक

Bihar Teacher Recruitment: बिहार के सरकारी माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छठे चरण के शिक्षक नियोजन के तहत 30020 खाली पड़े पदों के लिए जारी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है। शिक्षा विभाग ने दिव्यांगों द्वारा न्यायालय में दायर एक न्यायादेश के अनुपालन में नियोजन प्रक्रिया को रोकने का फैसला किया है।

मंगलवार को उपसचिव अरशद फिरोज ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी की। इस अधिसूचना में कहा गया है कि 24 जुलाई को पारित न्यायादेश के अनुपालन में राज्य के उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों के पद पर छठे चरण के शिक्षकों के नियोजन की कार्रवाई एवं प्रक्रिया को फिलहाल तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जा रहा है।


नियोजन की प्रक्रिया एवं कार्रवाई से संबंधित अनुवर्ती निदेश माननीय न्यायालय के आदेश के अनुरूप अलग से जारी किया जाएगा। नेशनल फेडरेशन ऑफ ब्लाइंड द्वारा वाद दायर कर कहा गया था कि छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया में दिव्यांगजनों के लिए निर्धारित क्षैतिज आरक्षण के प्रावधान को लागू नहीं किया गया है।

शिक्षा विभाग ने भी इस मामले में प्रतिशपथ पत्र दायर किया था। इस मामले में कोर्ट का आदेश शिक्षा विभाग को 7 अगस्त को प्राप्त हुआ और मंगलवार को उस पर संज्ञान लेते हुए नियोजन स्थगित किया गया। सालभर से चल रही नियोजन की प्रक्रिया को कई बार स्थगित किया जा चुका है।

31 जुलाई को अंतिम बार नियोजन पत्र बांटे जाने की तिथि भी जारी की गई थी। इसके मुताबिक 25 से 28 अगस्त के बीच नियोजन पत्र अंतिम रूप से चयनितों को मिलने थे, लेकिन उन्हें अब और इंतजार करना पड़ेगा। अब ये भर्ती प्रक्रिया कब तक पूरी होगी ये देखने वाली बात होगी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)