सीबीआई चीफ चुनने के लिए सेलेक्ट कमेटी की बैठक आज; ये चार लोग हैं दावेदार

  • Follow Newsd Hindi On  
CBI Director Appointment news

सीबीआई चीफ(CBI Chief) के चयन को लेकर आज चयन समिति की बैठक है. इसी बैठक में नए सीबीआई चीफ का नाम तय किया जाएगा. इस चयन समिति में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया(CJI) रंजन गोगोई, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हैं | आपको बता दें, सीबीआई के प्रमुख रहे आलोक वर्मा को बीती 10 जनवरी को उनके पद से हटा दिया गया था. इसके बाद अब नए सीबीआई डायरेक्टर के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है |
सीबीआई डायरेक्टर के चयन के लिए चयन समिति की बैठक से पहले कांग्रेस ने कहा कि नए सीबीआई प्रमुख को चुनने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और एकमार्गी होनी चाहिए | पार्टी का कहना है कि चयन का आधार सिर्फ योग्यता और वरिष्ठता होना चाहिए.

इस दौरान कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने एक बयान देते हुए कहा- ‘कांग्रेस की राय एकदम स्पष्ट है | सीबीआई डायरेक्टर का पद बहुत ही महत्वपूर्ण और संवेदनशील पद है | मोदी जी और बीजेपी ने सीबीआई नामक संस्था को बर्बाद कर दिया है |’


सीबीआई चीफ पद के लिए ये हैं चार संभावित दावेदार

रीना मित्रा: 1983 बैच की रीना मित्रा फिलहाल गृह मंत्रालय में स्पेशल सेक्रेटरी (आंतरिक सुरक्षा) के पद पर कार्यरत हैं | इससे पूर्व उन्होंने 5 साल तक सीबीआई में काम किया है | अगर मित्रा को सीबीआई प्रमुख नियुक्त किया जाता है, तो वह देश की पहली महिला सीबीआई प्रमुख होंगी |

वाई सी मोदी: योगेश चंद्र मोदी या ये की 1984 बैच के असम- मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. मोदी इस वक्त नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी के डायरेक्टर जनरल हैं. गुजरात में 2002 में हुए दंगे की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त जांच पैनल में वाईसी मोदी शामिल थे और इसी कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में पीएम नरेंद्र मोदी को क्लीनचिट दी थी. पीएम मोदी 2002 दंगों के वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री थे.

रजनीकांत मिश्रा: मिश्रा वर्तमान में बीएसएफ डायरेक्टर जनरल 1984 बैच के अधिकारी हैं. मिश्रा पिछले 5 साल से सीबीआई में हैं और इस साल अगस्त में रिटायर होने वाले हैं.


परमिंदर राय: परमिंदर राय 1982 बैच के हरियाणा कैडर के आईपीएस हैं, लेकिन वह इसी साल 31 जनवरी को रिटायर हो जाएंगे. राय इस वक्त स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के डायरेक्टर जनरल के पद पर तैनात हैं, हालांकि राय के पास सीबीआई में काम करने का अनुभव नहीं है |

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)