Bangra Ghat Bridge: उद्घाटन से पहले टूटा बंगरा घाट ब्रिज का अप्रोच रोड, ‘सुशासन बाबू’ की फिर हुई फजीहत

  • Follow Newsd Hindi On  
Approach Road of Bangra Ghat Bridge broken before inauguration

Bangra Ghat Bridge: बिहार में एक बार फिर उद्घाटन से पहले ही पुल टूटने से सुशासन बाबू नीतीश सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है। दरअसल, बिहार के गोपालगंज में जिस बंगरा घाट महासेतु का सीएम नीतीश कुमार उद्घाटन करने वाले है। उस महासेतु का अप्रोच पथ करीब 50 मीटर के दायरे में ध्वस्त हो गया है। इस पुल की लागत 509 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

आज ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इस पुल का उद्घाटन करने वाले थे। इससे पहले 15 जुलाई को गोपालगंज में सत्तरघाट ब्रिज की अप्रोच रोड टूट गई थी। इस समय जब पूरा बिहार कोरोना की मार और बाढ़ की समस्या झेल रहा है वहीं नीतीश की सरकार एकदम लापरवाह सी नज़र आ रही है।


बिहार में विधानसभा चुनाव सिर पर है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छपरा में बंगरा घाट मेगा ब्रिज का उद्घाटन करना था, लेकिन इस पुल की अप्रोच रोड उद्घाटन से पहली ही बह गई। बैकुंठपुर में सारण बांध टूटने की वजह से बंगरा घाट मेगा ब्रिज की अप्रोच रोड टूटी है।

एक महीना पहले गोपालगंज के जिस सत्तरघाट पुल की अप्रोच रोड टूटी थी उसकी कीमत 264 करोड़ बताई गई थी। सत्तरघाट पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन के दौरान ही बीते 16 जून को किया था। उद्घाटन के एक महीना बाद 15 जुलाई को पुल की अप्रोच रोड गिर गई।

हालांकि हादसे के बाद सरकार ने जांच के लिए एक टीम गठित की थी। सत्तरघाट पुल का निर्माण हैदराबाद की वशिष्टा कंस्ट्रक्शन कंपनी ने किया था। इस घटना के बाद कंपनी की लापरवाही की बात सामने आई थी। जांच में बताया गया कि अप्रोच रोड के दोनों किनारों को पिचिंग कर मजबूत नहीं किया गया था।

जिसके वजह से गंडक नदी में 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया तो अप्रोच रोड पानी का प्रेशर नहीं झेल सकी और टूट गई। आपको बता दें कि हर साल गंडक नदी में करीब 8 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाता है, लेकिन इस बार 3 लाख क्यूसेक पानी ही छोड़ा गया। इसके बावजूद गोपालगंज के पुल धराशायी हो गया।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)