अपर पुलिस महानिदेशक पीवी रामाशास्त्री ने पदभार संभाला

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 17 जून (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) पी.वी. रामाशास्त्री ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कानून-व्यवस्था ठीक रखना सरकार की प्राथमिकता में है, और उन्हें सरकार की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है।

रामाशास्त्री ने बताया, “कभी-कभी एक जैसे अपराध की बाढ़ आ जाती है। उत्तर प्रदेश में भी ऐसा होता है। उप्र बड़ा प्रदेश है, यहां हमेशा चुनौतियां रहेंगी। बीते दो वर्ष में प्रदेश में अपराधों में कमी आई है। इसके बाद भी कभी-कभी एक जैसे अपराधों की बाढ़ आ जाती है। हमारी प्राथमिकता यहां अपराध पर नियंत्रण की है।”


उन्होंने कहा, “पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के निर्देश पर डीएम, एसपी को महिलाओं के प्रति अपराध करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। एंटी रोमियो स्क्वोड को मजबूत किया जा रहा है। डायल 100 और एंटी रोमियो स्क्वोड का रूट पिछली घटनाओं के आधार पर होता है। पुलिस के खिलाफ जो शिकायतें मिलेंगी, उनकी जांच कराई जाएगी। जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

ज्ञात हो कि वाराणसी जोन के एडीजी पद से स्थानांतरित होकर आए रामाशास्त्री सुलतानपुर, हाथरस, बलिया, एटा व फरूखाबाद जिले के पुलिस कप्तान रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने सीबीआई और एनआईए में भी लंबे समय तक काम किया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)