अप्रैल में निर्यात 0.64 फीसदी बढ़ा, आयात 4.48 फीसदी

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)| बीते महीने अप्रैल में देश से व्यापारिक वस्तुओं के निर्यात में पिछले साल के मुकाबले 0.64 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि देश का आयात पिछले साल के मुकाबले 4.48 फीसदी बढ़ गया।

 वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2019 में व्यापारिक उत्पादों का निर्यात 26.07 अरब डॉलर रहा जबकि पिछले साल इसी महीने में देश से 25.91 अरब डॉलर मूल्य के व्यापारिक उत्पादों का निर्यात हुआ था।


आंकड़ों के अनुसार, पेट्रोलियम उत्पादन, इलेक्ट्रानिक वस्तुओं और कार्बनिक व अकार्बनिक रसायनों और दवाइयों व फर्मास्युटिकल्स के निर्यात में आलोच्य महीने में वृद्धि दर्ज की गई।

भारत ने अप्रैल 2019 में 41.40 अरब डॉलर मूल्य की वस्तुओं का आयात किया जबकि पिछले साल इसी महीने में देश का आयात 39.63 अरब डॉलर था।

तेल आयात में अप्रैल में 9.26 फीसदी की वृद्धि हुई। बीते महीने भारत ने 11.38 अरब डॉलर का तेल आयात किया, जबकि पिछले साल इसी महीने देश का तेल आयात 10.41 अरब डॉलर था।


व्यापारिक वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात अप्रैल 2019 में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 1.34 फीसदी बढ़कर 44.06 अरब डॉलर होग् गया।

वहीं कुल आयात पिछले साल के मुकाबले 4.53 फीसदी बढ़कर 52.83 अरब डॉलर हो गया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)