अररिया: RJD विधायक शाहनवाज आलम कोरोना पॉजिटिव, अब तक बिहार के कई नेता हो चुके हैं संक्रमित

  • Follow Newsd Hindi On  
अररिया: RJD विधायक शाहनवाज आलम कोरोना पॉजिटिव, अब तक बिहार के कई नेता हो चुके हैं संक्रमित

बिहार (Bihar) के अररिया (Araria) जिले के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से राजद (RJD) विधायक शाहनवाज आलम (Shahnawaz Alam) कोरोना पॉज़िटिव (Coronavirus Positive) पाए गए हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग सूत्रों ने बताया कि बुधवार को विधायक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद उन्हें कुसियार गांव स्थित एक पृथकवास वार्ड में रखा गया है। विधायक ने बताया कि मंगलवार को वह खुद जांच कराने पहुंचे थे।

गौरतलब है कि गत 30 जून को बिहार के औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। सिंह ने स्वयं को औरंगाबाद के सत्येंद्रनगर स्थित अपने आवास में ही पृथक-वास में हैं। इससे पहले 28 जून को बिहार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह और उनकी पत्नी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।


बिहार के कटिहार जिला के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनोद कुमार सिंह और उनकी पत्नी को कटिहार के एक निजी होटल में बनाए गए पृथक-वास वार्ड में रखा गया है। विनोद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के पहले ऐसे मंत्री हैं जो कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। इसके अलावा 22 जून को बिहार के दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक जिबेश कुमार मिश्रा के जांच नमूने में कोरोनो वायरस संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर उन्हें इलाज के लिए पटना स्थित एम्स रेफर कर दिया गया था।

राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी । रघुवंश की 16 जून को अचानक तबीयत अधिक खराब होने पर उन्हें पटना स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था और 17 जून को आयी उनकी जांच रिपोर्ट में कारोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। हालाँकि, वह पिछले दिनों वह ठीक होकर घर जा चुके हैं। इसके अलावा बांका से दो बार के पूर्व सांसद और दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की पत्नी पुतुल कुमारी सिंह को भी कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


बिहार में चुनाव से पहले ताबड़तोड़ तबादले, 26 SDPO समेत 35 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)