अर्जेंटीना में साइनोफार्म वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मिली मंजूरी

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 22 फरवरी (आईएएनएस)। अर्जेंटीना में चीन की साइनोफार्म कंपनी की कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गयी है। अर्जेंटीना के नए स्वास्थ्य मंत्री कार्ला बिसोती ने 21 फरवरी को इससे जुड़े प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए।

अर्जेंटीना के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि क्लिनिकल परीक्षण से साबित हुआ है कि साइनोफार्म की वैक्सीन सुरक्षित और कारगर है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस चीनी वैक्सीन को टीका लगाने की योजना में शामिल करने का फैसला किया है।


अर्जेंटीना के राष्ट्रपति फर्नांडीज ने कहा कि अब तक अर्जेंटीना में 7 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगायी गयी है, जिनमें 4 लाख से ज्यादा लोगों को दो टीके लगाए गए हैं। आने वाले दिनों में अधिक वैक्सीन पहुंचने पर टीका लगाने का काम तेज होगा।

(साभार—-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)