अर्जुन अवार्ड के लिए नामांकन बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा : हरमनप्रीत

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 4 जून (आईएएनएस)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह को हॉकी इंडिया (एचआई) ने अजुर्न अवार्ड के लिए नामांकित किया है। हरमनप्रीत ने कहा है कि उनके लिए इस अवार्ड के लिए नामांकित होना सम्मान की बात है। उन्होंने साथ ही कहा है कि इससे वह आने वाले दिनों में अच्छा करने को प्रेरित होंगे।

हरमनप्रीत ने कहा, “मैं इस खबर को सुनकर काफी खुश था। अजुर्न अवार्ड के लिए नामांकित होकर मैं काफी खुशी महसूस कर रहा हूं। मुझे भरोसा है कि नामांकन मुझे आने वाले दिनों में और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा।”


हरमनप्रीत के अलावा भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया और मोनिका को भी इस अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है। इन सभी के अलावा महिला टीम की कप्तान रानी रामाल को खेल रत्न के लिए नामांकित किया गया है।

हरमनप्रीत ने कहा, “हम सभी को हॉकी इंडिया से शानदार समर्थन मिलता आ रहा है और मैं इस बात को सुनकर काफी खुश हूं कि रानी को राजीव गांधी खेल रत्न के लिए और वंदना तथा मोनिका को अर्जुन अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है। इन सभी ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। मैं इन सभी को बधाइयां देना चाहता हूं।”

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)