Jammu-Kashmir: कुपवाड़ा मुठभेड में तीन आतंकी ढेर, कैप्‍टन और दो जवान भी शहीद

  • Follow Newsd Hindi On  
Army Officer, 3 Soldiers Martyred During Anti-Terror Operation in Kupwara

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में LOC के पास चल सेना और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। वहीं इस ऑपरेशन में सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए। शहीद होने वालों में BSF का एक जवान शहीद भी शामिल है।

सुरक्षाबल के जवानों ने एलओसी पर आतंकियों के घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी। शनिवार रात में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश हुई थी। सेना को जैसे ही घुसपैठ की जानकारी मिली, उसने तुरंत सर्च अभियान शुरू कर दिया। सेना ने इस ऑपरेशन में दो घुसपैठिए को ढ़ेर कर दिया।


सेना को तलाशी में दो आतंकियों के शव बरामद हुए हैं। नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के कोशिश की जानकारी मिलने के बाद सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में विशेष कमांडोज के दस्ते को बुलाया है। घुसपैठियों के खिलाफ अब भी एक बड़ा ऑपरेशन चल रहा है।

बीएसएफ की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि 7 और 8 नवंबर की रात करीब एक बजे 169 वीं बटालियन ने गश्त के दौरान माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठियों की कुछ संदिग्झ हलचल देखी।  जवानों ने जब घुसपैठियों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी।

जिसके जबाव में बीएसएफ जवानों ने फायरिंग की और अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया। बयान में बताया गया कि बीएसएफ की गोलियों से एक आतंकी तो मौके पर ही ढेर हो गया, जबकि बाकी आतंकी वहां आस -पास मौजूद पहाड़ियों में छिपने में कामयाब रहे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)