अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर बोले जावडेकर – इमरजेंसी जैसी कार्रवाई

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। मुंबई पुलिस की ओर से बुधवार को रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इसे प्रेस-पत्रकारिता पर हमला बताते हुए इमरजेंसी जैसी कार्रवाई बताया है।

प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट कर कहा, मुंबई में प्रेस-पत्रकारिता पर जो हमला हुआ है वह निंदनीय है। यह इमरजेंसी की तरह ही महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई है। हम इसकी भर्त्सना करते हैं।


केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आगे कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में काम कर रही कांग्रेस अभी भी आपातकालीन मनोस्तिथि में है। इसी का सबूत आज महाराष्ट्र में उनकी सरकार ने दिखाया है। लोग ही इसका जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देंगे।

अर्णब गोस्वामी को एपीआई सचिन वाजे की टीम ने बुधवार सुबह उनके घर से अरेस्ट किया। दो साल पुराने आत्महत्या के केस मामले में गिरफ्तारी बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, मई 2018 में 53 साल के अन्वय नाइक और उनकी मां कुमुद नाइक ने अलीबाग के अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में अर्णब गोस्वामी, फिरोज शेख और नितैश सारडा को कथित तौर पर जिम्मेदार बताया गया था। मामला बकाए से जुड़ा था। हालांकि, दो साल पुराने केस में अचानक हुई गिरफ्तारी को बदले की भावना से जोड़ा जा रहा है। वजह कि अर्णब गोस्वामी महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस के खिलाफ लगातार मुखर रहे हैं।

–आईएएनएस


एनएनएम-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)