तबीयत बिगड़ने के बाद अरुण जेटली AIIMS में भर्ती, देखने पहुंचे PM मोदी और अमित शाह

  • Follow Newsd Hindi On  
अरुण जेटली की हालत अब भी नाजुक, सीएम अरविंद केजरीवाल ने AIIMS जाकर जाना हालचाल

लंबे समय से बीमार चल रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) को AIIMS में भर्ती कराया गया है। सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए शुक्रवार सुबह 11 बजे एम्स में भर्ती कराया गया। अरुण जेटली का इलाज डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है। जेटली सॉफ्ट टिशू कैंसर से पीड़ित हैं। जेटली (Arun Jaitley) का हाल जानने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी एम्स पहुंचे हैं।इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी जेटली को देखने AIIMS पहुंचे हैं।

बता दें कि किडनी संबंधी बीमारी के बाद पिछले साल मई में उनका किडनी प्रत्यारोपण भी हुआ था। लेकिन किडनी की बीमारी के साथ-साथ जेटली (Arun Jaitley) कैंसर से भी जूझ रहे हैं। उनके बायें पैर में सॉफ्ट टिशू कैंसर हो गया है जिसकी सर्जरी के लिए जेटली  (Arun Jaitley) इसी साल जनवरी में अमेरिका भी गए थे।


अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने पिछली मोदी सरकार में वित्त मंत्रालय के साथ-साथ कुछ समय के लिए रक्षा मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाली थी। खराब स्वास्थ्य की वजह से इस बार वह मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुए। हालाँकि, बीमारी के बावजूद वह समसामयिक राजनीतिक घटनाक्रमों पर करीबी निगाह रखते रहे हैं। अक्सर वह प्रमुख मुद्दों पर ब्लॉग लिखकर या फिर ट्वीट के जरिये अपनी राय जाहिर करते हैं।


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)