अरुण जेटली नहीं होंगे मोदी सरकार का हिस्सा, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला

  • Follow Newsd Hindi On  
अरुण जेटली नहीं होंगे मोदी सरकार का हिस्सा, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला

लोकसभा चुनाव 2019 में ऐतिहासिक जीत के बाद नरेंद्र मोदी गुरुवार को दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके अलावा कैबिनेट के सदस्य भी पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। लेकिन, मोदी सरकार के शपथ ग्रहण से ठीक एक दिन पहले अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को एक पत्र लिखकर उन्हें सरकार में शामिल नहीं करने का अनुरोध किया है। बुधवार, 29 मई को लिखे इस पत्र में अरुण जेटली ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए कहा है कि “नई सरकार में, उन्हें अभी के लिए, कोई भी जिम्मेदारी नहीं दी जाए”।

पीएम मोदी को संबोधित करते हुए, जेटली ने लिखा, “पिछले पांच सालों से आपके नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा होना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान की बात रही और बहुत कुछ सीखने और अनुभव करने को मिला। इससे पहले भी, पार्टी ने मुझे एनडीए सरकार में, पार्टी संगठन में और विपक्ष में रहते हुए कई जिम्मेदारियां सौंपी। मैं इससे ज्यादा और नहीं मांग सकता था। ”


अरुण जेटली नहीं होंगे मोदी सरकार का हिस्सा, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला

जेटली ने आगे लिखा, “मैं औपचारिक रूप से आपसे यह अनुरोध करने के लिए लिख रहा हूं कि मुझे मेरे उपचार और स्वास्थ्य लाभ के लिए उचित समय दिया जाए। इसलिए, नई सरकार में, फिलहाल किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं दी जाए।”


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)