अरुणाचल प्रदेश ने विदेशियों के आगमन पर प्रतिबंध लगाया

  • Follow Newsd Hindi On  

 इटानगर, 8 मार्च (आईएएनएस)| सिक्किम के बाद अब अरुणाचल प्रदेश ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के मकसद से कुछ समय के लिए विदेशी नागरिकों के राज्य में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

 अरुणाचल प्रदेश राज्य प्रोटोकॉल अधिकारी साधना देवरी ने रविवार को आईएएनएस को फोन पर बताया, “अरुणाचल प्रदेश सरकार ने विदेशियों के लिए संरक्षित क्षेत्र परमिट (पीएपी) को अस्थायी रूप से नहीं जारी करने का फैसला लिया है।”


अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अगले आदेश तक परमिट जारी न करें।

उन्होंने कहा कि आदेश जिसकी अधिसूचना शुक्रवार को जारी की गई, वह तब तक लागू रहेगी जब तक स्थिति में सुधार नहीं हो जाता है।

सिक्किम ने पिछले हफ्ते विदेशी नागरिकों का इनर लाइन परमिट निलंबित किया था।


एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया (एएआई) के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक संजीव जिंदल ने बताया कि इंफाल की सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को रद कर दिया गया है और भूटान की ड्रूकेयर एयरलाइन की गुवाहाटी से सिंगापुर, थाईलैंड और भूटान के बीच सेवा को छोड़कर और कोई भी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवा गुवाहाटी से उपलब्ध नहीं है।

रविवार को केरल में घातक कोरोना वायरस के पांच मामलों की पुष्टि के साथ भारत में कोरोनो वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 39 पहुंच गई है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)