अरुणाचल प्रदेश: हमले में नेशनल पीपुल्स पार्टी के विधायक तिरोंग अबो सहित 7 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

अरुणाचल प्रदेश में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) विधायक तिरोंग अबो सहित सात लोगों की एक हमले में मौत हो गई है। खबरों के अनुसार, संदिग्ध NSCN (नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड) के आतंकवादी हमले के पीछे हो सकते हैं, ये घटना अरुणाचल प्रदेश में तिरप जिले के बोगापानी गाँव में हुई है।

एनपीपी प्रमुख और मेघालय के सीएम कोनराड के संगमा ने ट्विटर पर इस घटना की निंदा  की है।



आपको बता दें कि बोगापानी एक छोटा सा गाँव है जो तिरप जिले के खोंसा सर्कल के अंतर्गत आता है। नागा विद्रोही संगठन एनएससीएन द्वारा कथित रूप से रखी गई घात में छह अन्य लोग भी मारे गए।

अबो का पीएसओ गंभीर हालत में बताया जा रहा है। अबो ने नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था जिसके परिणाम 23 मई को घोषित किए जाएंगे।

गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब अरुणाचल प्रदेश में एनपीपी कार्यकर्ता हमले पर हमला हुआ हैं। 29 मार्च को, तिरप जिले के खेती गांव में एक एनपीपी समर्थक को कथित तौर पर अज्ञात बदमाशों ने पीट-पीटकर मार डाला था।

मृतक की पहचान जेली अन्ना के रूप में हुई थी। कथित तौर पर, बदमाशों ने खम्नी अबो नामक एक अन्य व्यक्ति पर भी हमला किया, जिसे बाद में असम के डिब्रूगढ़ में असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एएमसीएच) में भर्ती कराया गया था।।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)