अरविंद केजरीवाल के साथ समाज के 50 सामान्य लोग करेंगे मंच साझा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 16 फरवरी (आईएएनएस)| अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई है और मंच को सजा दिया गया है। केजरीवाल के इस शपथ ग्रहण समारोह में 50 ऐसे नायक आ रहे हैं, जिन्होंने अपने दमखम से दिल्ली की तस्वीर बदलने का बीड़ा उठाया है। ये साधारण लोग हैं, लेकिन इन्होंने अपनी असाधारण इच्छाशक्ति से दिल्ली में बदलाव की नींव रखी है।

बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ शिक्षाविद् हैं, कोई बस मार्शल है तो कोई दिल्ली में सड़क हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज कराता है।


इसके अलावा इस समूह में कोई सफाई कर्मचारी है, तो कई शहीद के परिवार से है। कुछ लोग दुष्कर्म पीड़ितों का हौसला बढ़ाते हैं।

जीवन के अलग-अलग क्षेत्र से आए इन लोगों ने अपनी छोटी सी कोशिश से दूसरों के चेहरों पर मुस्कान लाने की कोशिश की है। अरविंद केजरीवाल ने इन्हें अपने मंच पर स्थान देकर एक नजीर पेश की है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)