दिल्‍ली में 4 से 15 नवंबर के बीच फिर लागू होगा Odd-Even, जानिये प्रदूषण से निपटने के लिए केजरीवाल का सात सूत्री प्लान

  • Follow Newsd Hindi On  
गार्गी कॉलेज घटना पर केजरीवाल सख्त, कहा- बेटियों के साथ बदसलूकी दुखद, दोषियों को कड़ी सजा मिले

दिल्‍ली (Delhi) में प्रदूषण (Pollution) से निपटने के लिए इस साल फिर वाहनों के लिए ऑड ईवन फॉर्मूला (Odd-Even Formula) लागू किया जा रहा है। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा करते हुए बताया कि दिल्‍ली में इस साल 4 नवंबर से लेकर 15 नवंबर के बीच ऑड ईवन फॉर्मूला (Odd-Even) लागू किया जा रहा है। यह ऑड ईवन 12 दिनों के लिए लागू होगा। इसके तहत दिल्‍ली में 6 दिन ईवन नंबर वाली गाड़ियां और शेष 6 दिन ऑड नंबर वाली गाड़ियां सड़कों पर प्रतिबंधित रहेंगी।

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिवाली के वक्‍त हर साल दिल्‍ली में प्रदूषण का स्‍तर काफी बढ़ जाता है। ऐसे में लोगों से अपील है कि दिल्‍ली की सेहत को देखते हुए लोगों से अपील है दिल्‍ली में इस बार पटाखे न फोड़ें। इसी के साथ मुख्‍यमंत्री ने घोषणा की है कि इस बार अक्‍टूबर में दिल्‍ली के लोगों को सरकार की ओर से N-95 मास्‍क बांटे जाएंगे। अभी 50-60 लाख मास्क खरीदने की योजना है। सीएम केजरीवाल ने आगे बताया कि छोटी दीवाली के दिन लेज़र शो कराएगी, जिसमें फ्री एंट्री होगी।


इसके अलावा दिल्ली सरकार प्रदूषण के रोकथाम के लिए अन्य साधन भी अपनाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “उड़ती धूल के लिए जगह-जगह पानी का छिड़काव किया जाएगा और MCD के साथ मिलकर मैकेनाइज्ड स्वीपिंग करेंगे। दिल्ली में 12 स्पॉट पर प्रदूषण ज़्यादा है, इनके लिए अलग प्लान बनाएंगे जिससे पॉल्युशन कम हो सके। कोई कूड़ा या पत्ती न जलाएं इसके लिए हर वार्ड में दो मार्शल नियुक्त किये जाएंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। सरकार आपके घर पौधे भेजेगी। इस अभियान को ट्री चैलेंज नाम दिया गया है। इसके अलावा प्रदूषण की शिकायत से निपटने के लिए एक वॉर रूम बनाया जाएगा। साथ ही, स्कूली बच्चों में जागरूकता फैलाई जायेगी, इससे बच्चों के माता-पिता को जागरुक करेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली में अगले 8-10 महीने में 4,000 बसें आ जाएंगी। बस एग्रीगेटर पॉलिसी जल्द घोषित की जाएगी, जिससे लोग अपनी गाड़ी छोड़कर लक्ज़री बस में सफर कर सकेंगे। बसों का रूट रैश्लाइजेशन करेंगे, जो अगले 2-3 साल में लागू होगा। लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए इलेक्ट्रिक वाहन होंगे। बस की आवाजाही के लिए ऐप होंगी। इसके लिए एलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी जल्द ही नोटिफाई होने वाली हैं।”


फ्री वाई-फाई का वादा पूरा करेंगे केजरीवाल, पूरी दिल्ली में लगेंगे 11000 WiFi हॉटस्पॉट्स

दिल्ली में केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान- 200 यूनिट तक बिजली का पूरा बिल माफ

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)