दिल्ली: विधानसभा चुनाव में AAP को मिला प्रशांत किशोर का साथ, केजरीवाल ने ट्वीट कर किया ऐलान

  • Follow Newsd Hindi On  

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार सुबह ट्वीट कर दिल्ली चुनाव के संबंध में एक बड़ी घोषणा की है। केजरीवाल ने ट्वीट करके बताया है कि प्रशांत किशोर की कंपनी आई पैक दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘आप’ के लिए काम करेगी। गौरतलब है कि I-PAC जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की एजेंसी है, जो औपचारिक रूप से राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार करती है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शनिवार सुबह इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया, “ये बताते हुए खुशी हो रही है कि इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) हमारे साथ आ रही है। आपका स्वागत है।”



10 दिसंबर को हो सकता है चुनाव कार्यक्रम का ऐलान

ऐसी संभावना है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 दिसंबर को आने के कुछ समय बाद ही दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आयोग की डुगडुगी बज जाएगी। निर्वाचन आयोग के सूत्रों का कहना है कि 10 जनवरी तक चुनाव कार्यक्रम घोषित हो सकते हैं। चुनाव तिथियों की घोषणा के साथ ही दिल्ली में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।

नागरिकता बिल पर JDU के समर्थन से प्रशांत किशोर निराश, कहा- विधेयक पार्टी के संविधान से मेल नहीं खाता

गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने चुनावी रणनीतिकार के तौर पर 2014 में नरेंद्र मोदी के लिए चुनाव प्रचार किया और नरेंद्र मोदी पूर्ण बहुमत के साथ देश के प्रधानमंत्री बने। किशोर ने 2015 में नीतीश कुमार के लिए चुनाव प्रचार किया तो नीतीश कुमार महागठबंधन में बड़े बहुमत के साथ मुख्यमंत्री बने। 2017 में पंजाब कांग्रेस के लिए प्रचार किया तो कैप्टन अमरिंदर सिंह लगभग दो तिहाई बहुमत के साथ मुख्यमंत्री बने। 2019 में आंध्र प्रदेश में जगनमोहन रेड्डी के लिए काम किया तो जबरदस्त और प्रचंड बहुमत के साथ मुख्यमंत्री बने।

प्रशांत किशोर ने 2017 में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के लिए भी प्रचार किया था लेकिन बाद में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी से हाथ मिला लिया। जिसके बाद कांग्रेस को अपने इतिहास की सबसे करारी हार और सबसे कम सीट देखने को मिली। एक यूपी को छोड़कर किशोर ने हर जगह जिसके लिए काम किया उसकी सरकार बनी। इस समय वह पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के साथ भी काम कर रहे हैं।


दिल्ली: 10 जनवरी से पहले बज सकती है विधानसभा चुनाव की डुगडुगी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)