दिल्ली : कांग्रेस आप गठबंधन की उम्मीदें खत्म, केजरीवाल बोले- कांग्रेस ने किया इनकार

  • Follow Newsd Hindi On  

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर पिछले कई दिनों से जारी खींचतान सोमवार को पूरी तरह से समाप्त हो गई है। दिल्ली में एयरपोर्ट पर रिपोर्टरों से बात करते हुए ‘आप’ के संस्थापक सदस्य और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि  कांग्रेस ने गठबंधन से इनकार कर दिया है।

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ नई दिल्ली में गठबंधन से इनकार कर दिया है।  गौरतलब है कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने शनिवार को कहा था कि राजधानी की सात लोकसभा सीटों के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन पर जो भी फैसला होगा उसकी औपचारिक घोषणा जल्दी कर दी जाएगी।


देश भर में 11 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच कुल सात चरणों में लोकसभा चुनाव  संपन्न होंगे। दिल्ली में छठे चरण में 12 मई को वोट डाले जाएंगे। आपको बता दें कि मौजूदा समय में दिल्ली की सातों संसदीय सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर कांग्रेस के सांसद चुने गए थे लेकिन वर्ष 2014 के चुनाव  में वह एक भी सीट हासिल नहीं कर सकी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)