केजरीवाल ने बताया- दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजना ‘आयुष्मान भारत’ से क्यों बेहतर

  • Follow Newsd Hindi On  
केजरीवाल ने बताया- दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजना 'आयुष्मान भारत' से क्यों बेहतर

दिल्ली की केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार के बीच आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) को लेकर ठन गयी है। सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजना को मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना से बेहतर बताया है और इसे दिल्ली में लागू करने से मना कर दिया है। बता दें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ( Dr. Harshvardhan) ने पिछले दिनों दिल्ली सरकार (Delhi Government) को पत्र लिखकर केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को लागू करने के लिए कहा था।

इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र और दिल्ली की स्वास्थ्य योजना के बीच तुलना करते हुए दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजना को आयुष्मान भारत योजना से भी दस गुना बड़ी और व्यापक बताया है। केजरीवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को लिखे जवाब में कहा है कि दिल्ली सरकार की योजना में आयुष्मान योजना की सारी बातें तो हैं ही, इसके अलावा भी दिल्लीवासियों के लिए कई सारी सुविधाएं हैं।


केजरीवाल ने गिनाये तीन 3 अंतर

केजरीवाल ने अपने पत्र में केंद्र और राज्य की स्वास्थ्य योजनाओं के बीच का अंतर भी स्पष्ट किया है। पहले तर्क में उन्होंने कहा कि केंद्र की योजना में दिल्ली की 10 फीसदी से भी कम आबादी लाभार्थी हैं। लेकिन राज्य सरकार की स्कीम में दिल्ली का हर व्यक्ति लाभार्थी है।

दूसरा अंतर बताते हुए उन्होंने कहा है कि आयुष्मान भारत में लाभार्थियों का केवल 5 लाख रुपये तक का इलाज होगा, मगर राज्य सरकार की स्कीम में लाभार्थियों के इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करती है। चाहे वह 30 लाख रुपये ही क्यों न हो। उन्होंने लिखा है कि इलाज के खर्च की यहां कोई ऊपरी सीमा नहीं है।

तीसरे अंतर में केजरीवाल ने कहा है कि केंद्र की स्कीम में लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक का लाभ तब मिलेगा जब वह बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती होगा। ओपीडी में आनेवाले मरीजों को दवाई और टेस्ट की सुविधा नहीं मिलेगी। वहीं, दिल्ली की स्कीम में राज्य के हर नागरिक का पूरा इलाज मुफ्त है। इसमें ओपीडी में आनेवाले मरीजों की दवाइयां और टेस्ट वगैरह भी शामिल हैं।


‘यूपी, हरियाणा के भी मरीज दिल्ली ही आते हैं’

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी हेल्थ स्कीम को बेहतर बताते हुए एक और तर्क ये दिया है कि यूपी और हरियाणा दिल्ली से सटे राज्य हैं और यहां केंद्र की आयुष्मान भारत योजना लागू हैं। फिर भी दोनों राज्यों से लाखों मरीज दिल्ली सरकार के अस्पतालों में इलाज करवाने आते हैं, जबकि दिल्ली का शायद ही कोई नागरिक इन राज्यों में इलाज करवाने जाता होगा। उन्होंने पत्र में लिखा है कि इससे जाहिर है कि दिल्ली की स्वास्थ्य योजना अच्छी चल रही है।

केजरीवाल ने बताया- दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजना 'आयुष्मान भारत' से क्यों बेहतर

केजरीवाल ने बताया- दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजना 'आयुष्मान भारत' से क्यों बेहतर
केजरीवाल का हर्षवर्धन को लिखा पत्र

उन्होंने साफ कहा है कि दिल्ली में पहले से चल रही स्वास्थ्य योजना को बंद कर दूसरी योजना लागू करने से किसी का फायदा नहीं होगा। अगर दिल्ली स्वास्थ्य योजना को बंद कर आयुष्मान भारत को लागू किया गया तो लाखों दिल्लीवासियों का नुकसान हो जाएगा। उन्होंने डॉ हर्षवर्धन से कहा है, ‘अगर आपकी नजर में आयुष्मान भारत में कोई ऐसी बात है जो दिल्ली की स्वास्थ्य योजना में नहीं है तो कृपया बताइए। हम उन सभी अच्छी बातों को दिल्ली की योजना में शामिल कर लेंगे।’


CM केजरीवाल का बड़ा फैसला- महिलाओं को दिया दिल्ली मेट्रो-DTC बसों में मुफ्त सफर का तोहफा

दिल्ली : CM केजरीवाल पर पोल करा फंसे अकाली विधायक, उल्टा पड़ा दांव

अब दिल्ली में भी आर्थिक आधार पर 10% आरक्षण, केजरीवाल ने लागू किया मोदी सरकार का फैसला

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)