असामयिक बर्फबारी से कश्मीर में विद्युत आपूर्ति बाधित

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 8 नवंबर (आईएएनएस)| कश्मीर में बड़े पैमाने पर असामयिक बर्फबारी के कारण यहां के कई हिस्सों में विद्युत आपूर्ति दूसरे दिन भी बाधित रही। हालांकि प्रशासन ने कहा कि इसे ठीक किए जाने का काम जारी है, पूरी घाटी में बिजली की आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हुई है। इसमें कई सारे अस्पताल भी शामिल हैं, जो अपने खुद के आपातकालीन उपायों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

बिजली विकास विभाग के प्रमुख अभियंता हशमत काजी ने आईएएनएस को बताया, “अस्पतालों में बिजली लाना हमारी पहली प्राथमिकता है और कल शाम तक हमें पूरे शहर में बिजली बहाल करनी है।”


क्षेत्रीय प्रभागीय आयुक्त बसीर खान ने आईएएनएस को बताया, “बिजली की लाइनों को ठीक किया जा रहा है और शाम तक श्रीनगर के अधिकांश इलाकों में बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।”

बिजली विभाग इस कार्य के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की भी सहायता ले रहा है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)