अशोक सिंघल को भारतरत्न दें : सुब्रमण्यम स्वामी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)| अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को फैसला सुना दिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र सरकार से विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंघल को मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारतरत्न देने की मांग की। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया, “जीत के इस मौके पर श्री अशोक सिंघल को याद करें। नमो (नरेंद्र मोदी) सरकार को तत्काल उन्हें भारतरत्न देने की घोषणा कर देनी चाहिए।”

उन्होंने कहा, “भगवान ने जब मंदिर के पुनर्निर्माण की शुरुआत चाही, तभी यह फैसला दिया जा रहा है। जय श्री राम।”


राम मंदिर आंदोलन में सिंघल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)