अश्वनी लोहानी फिर से बने एयर इंडिया के सीएमडी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 13 फरवरी (आईएएनएस)| अश्वनी लोहानी को यहां बुधवार को राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किया गया। वह एक सेवानिवृत्त नौकरशाह हैं। लोहानी ने 2015 से करीब दो वर्ष तक पहले भी यह पद संभाला था। अगस्त 2017 में उन्हें रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष नामित किया गया था। लोहानी 31 दिसंबर 2018 को सेवानिवृत्त हुए थे।

कैबिनेट की निुयक्ति समिति (एसीसी) के बयान के मुताबिक, लोहानी को भारत सरकार के सचिव पद व दर्जे पर रहे केंद्र सरकार के अधिकारियों की पुनर्नियुक्त के लिए लागू नियमों व शर्तो के अनुसार ‘अनुबंध के आधार पर’ नियुक्त किया गया है। वह एक वर्ष की अवधि या अगले आदेश तक पद पर रहेंगे, इनमें से जो भी पहले हो।


इससे पहले छह फरवरी को सरकार ने एयर इंडिया के सीएमडी प्रदीप सिंह खरोला को नए नागरिक उड्डयन सचिव के रूप में नियुक्त किया था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)