लालू यादव की सुरक्षा में तैनात ASI की पत्थर से कुचलकर हत्या

  • Follow Newsd Hindi On  
ASI deployed under Lalu Yadav's security crushed to death

लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की सुरक्षा में तैनात एएसआइ कामेश्वर रविदास की गुरुवार की देर रात हत्या कर दी गई। कामेश्वर की लाश शुक्रवार की सुबह एक तालाब के पास से बरामद की गई है। टाइगर मोबाइल में तैनात रहा यह जवान तुपुदाना थाने में कार्यरत था। प्रोन्नति के बाद इसकी ड्यूटी लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में लगी थी।

कामेश्‍वर रविदास तुपुदाना ओपी के जमादार थे। वर्तमान में रिम्स में लालू की सुरक्षा में तैनात थे। अभी तक मिल रही खबरों के मुताबिक पत्थर से कूच कर उनकी हत्‍या की गई है। मौके पर एसएसपी रांची, सिटी एसपी रांची, एसपी हटिया आदि पुलिस पदाधिकारी पहुंचे हैं। जमादार की मौत के बाद लोग दहशत में हैं।


शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इधर, पुलिस एसोसिएशन के लोग मौके पर पहुंचे हैं। वे लोग एसआइटी का गठन कर जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। घटना की सूचना पाकर सीनियर एसपी सुरेंद्र झा समेत कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।

पुलिस का कहना है कि हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है। उनके मोबाइल के कॉल डिटेल्स की पड़ताल की जा रही हैं। कामेश्वर थाना से निकलकर पत्थर खदान कैसे पहुंचे, इस बात का पता लगाया जा रहा है। शुरुआती जांच में स्पष्ट हुआ है कि किसी ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था।

तुपुदाना पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मी के बॉडी के समीप उसकी चप्पल फेंकी हुई थई। अपराधियों ने सुराग मिटाने के लिए पुलिसकर्मी के ऊपर पानी फेंक दिया था। कामेश्वर के घर वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है।


कामेश्वर अक्सर ड्यूटी से घर लौटने के बाद अपने दोस्त के साथ बैठकर पार्टी करता था। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया है। शव को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि धारदार हथियार से जवान की हत्या की गई है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)