असम में पेट्रोल, डीजल, शराब की कीमतों में कमी

  • Follow Newsd Hindi On  

गुवाहाटी, 12 फरवरी (आईएएनएस)। असम में पेट्रोल और डीजल शुक्रवार आधी रात से 5 रुपये सस्ता हो जाएगा, जबकि शराब पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त उपकर भी हटा दिया जाएगा।

असम सरकार ने पिछले साल कोविड-19 महामारी के चरम पर दोनों ईंधन पर लगाए गए 5 रुपये के अतिरिक्त उपकर को हटा दिया था।


2021-2022 के पहले चार महीनों के लिए तीन दिवसीय विधानसभा सत्र के दूसरे दिन शुक्रवार को वोट-ऑन-अकाउंट पेश करते हुए, वित्त और स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को कहा कि सभी के लिए एक बड़ी राहत के रूप में ईंधन की कीमतों में कमी आएगी।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार आधी रात से शराब पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त उपकर भी हटा दिया जाएगा, जो महामारी के बीच स्वास्थ्य देखभाल खर्चो को पूरा करने के लिए लगाया गया था।

पिछले साल, असम और मेघालय ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।


पड़ोसी नागालैंड ने असम और मेघालय के पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद ईंधन डीजल पर 5 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल और मोटर स्पिरिट पर 6 रुपये का कोविड-19 उपकर लगाया था।

अन्य पूर्वोत्तर राज्यों ने भी महामारी की वजह से आर्थिक संकट के मद्देनजर पेट्रोल और डीजल पर अतिरिक्त उपकर लगाया।

–आईएएनएस

आरएचए/एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)