असम में पूर्वोत्तर भारत का पहला कारगिल विजय स्मारक

  • Follow Newsd Hindi On  

सिलचर, 21 फरवरी (आईएएनएस)। 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के शहीदों को याद करने के लिए दक्षिणी असम के सिलचर शहर में एक कारगिल विजय स्मारक का अनावरण किया गया है।

प्रख्यात मूर्तिकार स्वपन पाल ने सात महीनों में भारतीय सेना के शहीदों की फाइबर की मूर्ति बनाई और उन्हें कारगिल विजय स्मारक के रूप में स्थापित किया।


सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक दिलीप कुमार पॉल ने 17 लाख रुपये की लागत से कारगिल विजय स्मारक बनाने की पहल की थी।

पाल ने कहा, अपने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से मैंने 7 लाख रुपए और असम के मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 10 लाख रुपये मंजूर कराए हैं।

भाजपा सांसद राजदीप रॉय ने कहा कि सिलचर में नव-निर्मित कारगिल विजय स्मारक पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में पहला ऐसा स्मारक है। सेना के वरिष्ठ अधिकारी पंकज यादव, सेना के सेवानिवृत्त अधिकारियों और शहीदों के परिवार के सदस्यों ने संयुक्त रूप से रविवार को स्मारक का अनावरण किया।


–आईएएनएस

एवाईवी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)