असम, त्रिपुरा में रणजी मैचों के स्थगन पर अभी कोई फैसला नहीं : करीम

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) सबा करीम ने गुरुवार को कहा कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक के कारण असम और त्रिपुरा में हो रहे विरोध-प्रदर्शनों पर वह लगातार नजर बनाए हुए हैं।

उन्होंने साथ ही कहा कि इन विरोध-प्रदर्शनों के कारण इन दो राज्यों में हो रहे रणजी ट्रॉफी के मैचों को अभी स्थगित नहीं किया गया है।


संसद में नागरिकता (संशोधन) विधेयक के पास होने के कारण पूर्वोत्तर के इन दो राज्यों में विधेयक के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है।

करीम ने आईएएनएस से कहा, “असम में मेजबान संघों से हम रिपोर्ट प्राप्त कर रहे हैं। इसके बाद हम इसे देखेंगे, क्योंकि असम में कर्फ्यू लगा दिया गया है। रिपोर्ट देखने के बाद ही हम इस पर कोई फैसला लेंगे। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।”

मेजबान असम की टीम गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में सर्विस के खिलाफ खेल रही है, जबकि मेजबान त्रिपुरा की टीम अगरतला में झारखंड खिलाफ खेल रही है।


यह पूछे जाने पर कि क्या मैच स्थगित कर दिए गए है? करीम ने कहा, “अभी नहीं।”

गौरतलब है कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक के खिलाफ असम और त्रिपुरा में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए गुवाहाटी में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड और चेन्नयइन एफसी के बीच होने वाले मैच को पहले ही स्थगित किया जा चुका है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)