अस्पताल में भर्ती होने के बाद गांगुली की हालत स्थिर (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 27 जनवरी (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली को सीने में दर्द की शिकायत के बाद यहां अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

सूत्रों ने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान को एसएसकेएम अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग की प्रमुख सरोज मंडल की देखरेख में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


अपोलो अस्पाल ने एक बयान में कहा, सौरव गांगुली यहां अपने दिल की जांच के लिए आए हैं। उनके अस्पताल में भर्ती होने के बाद से उनकी सेहत में कोई बदलाव नहीं आया है और उनकी हालत स्थिर है।

48 साल के गांगुली को पिछले महीने भी सीने में दर्द के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनके दिल के इलाज के लिए एंजियोप्लास्टी की गई थी।

गांगुली जब अपने घर के जिम में ट्रेडमिल कर रहे थे, उस दौरान उन्हें सीने में दर्द हुआ था और उन्हें पांच दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा था।


–आईएएनएस

ईजेडए/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)