अस्पताल से घर लौटे ब्रुस डर्न

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| अभिनेता ब्रुस डर्न दर्द से राहत मिलने पर अस्पताल से घर लौट आए हैं। ब्रुस के प्रचारक ली वालमैन के अनुसार, ब्रुस अपने काम पर लौटने के लिए बेहद उत्सुक हैं।

वेबसाइट ‘डेडलाइन डॉट कॉम’ के अनुसार, पहले रिपोर्ट में सामने आया था कि ब्रुस रनयोन केन्योन में हाइकिंग कर रहे थे, लेकिन बाद में सामने आया कि सैर के दौरान अभिनेता घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।


अभिनेता को शनिवार को हिप में फ्रैक्चर होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। 82 वर्षीय ब्रुस सिल्वरलेक रिजर्वायर में सैर के दौरान चोटिल हो गए थे।

इस दुर्घटना से पहले ब्रुस ने ‘वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड’ की शूटिंग पूरी की थी। इस फिल्म में उन्हें जॉर्ज स्पैन के किरदार में देखा जाएगा।

यह फिल्म सोनी पिक्चर्स द्वारा अगले साल 26 जुलाई को रिलीज की जाएगी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)