अस्पतालों में प्रवेश दर व इलाज दर को उन्नत करने पर चीन सरकार का जोर

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 5 फरवरी (आईएएनएस)| चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने नए कोरोना वायरस निमोनिया का मुकाबला करने वाले नेतृत्व दल का सम्मेलन मंगलवार को आयोजित किया। सम्मेलन में कहा गया कि हूपेई प्रांत, खास तौर पर वूहान शहर अभी तक सारे चीन में महामारी की रोकथाम करने में महत्वपूर्ण है। अस्पतालों में प्रवेश दर व इलाज दर को उन्नत करने और संक्रमण दर व मृत्यु दर को कम करने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। उन आयातित चिकित्सा सामान, जो संबंधित मापदंडों से मेल खाते हैं, उनका प्रयोग जल्द ही किया जाना चाहिए।

सम्मेलन के अनुसार, आपात स्क्वायर केबिन अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है और मंगलवार रात और 2000 चिकित्सक हूपेई पहुंच गए।


कुछ होटलों, भवनों व प्रशिक्षण केंद्रों का भी प्रयोग करके संदिग्ध रोगियों व हल्के रोगियों का इलाज किया जा रहा है या घनिष्ठ संपर्क रखने वालों को रखा जा रहा है। कुछ तीसरे स्तरीय व्यापक अस्पतालों को नए कोरोना वायरस निमोनिया का इलाज करने के निश्चित अस्पतालों में बदला गया। उच्च स्तरीय चिकित्सक दलों को गंभीर रोगियों का इलाज संभालने के लिए भेजा गया है। साथ ही बचाव उपकरण व सुरक्षात्मक आपूर्ति को सुनिश्चित करने के साथ मामलों की पुष्टि क्षमता को उन्नत करने का आग्रह भी किया गया है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)