Assam Board Class 12th Toppers List 2020: असम बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 97 प्रतिशत मार्क्स के साथ अबिनाश बने टॉपर, यहां चेक बाकी टॉपर्स की लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
Board result, MP Board 10th Result, MP Board 12th Result, MP Board Result, MP Board 10th Toppers

असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने आज सुबह असम बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी किए गए । छात्र साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल तीनों स्ट्रीम के नतीजे https://resultsassam.nic.in/ahsecroll.aspx पर देख सकते हैं।

असम बोर्ड (Assam Board) 12वीं कक्षा में अभिनाश कलिता ने 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया। साइंस स्ट्रीम के अभिनाश कलिता को 500 में से 486 अंक मिले। वहीं कॉमर्स कृष्‍णा माहेश्‍वरी 94.2%  मार्क्स हासिल कर पहला स्थान कब्जाया। जबकि में ऑर्ट्स पुबाली देका, श्रद्धा बोगोहें 96.2%  फीसदी मार्क्स के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रही।


स्‍ट्रीम वाइस टॉपर्स के मार्क्स

साइंस अबिनाश कलीत (486/500)- 97.2%

कॉमर्स कृष्‍णा माहेश्‍वरी (471/500)- 94.2%

ऑर्ट्स पुबाली देका, श्रद्धा बोगोहें (481/500)- 96.2%


असम बोर्ड हायर सेकंडरी का रिजल्ट (Result) देखने लिए छात्रों को पहले अपने रोल नंबर आदि, जरूरी सूचनाओं से आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण असम एचएसएसएलसी का रिजल्ट देरी से जारी किया गया। पिछले साल यहां 12वीं का रिजल्ट 25 मई को जारी कर दिया गया था।

इस साल असम बोर्ड (Assam Board) की परीक्षाएं 12 फरवरी से 14 मार्च के बीच 773 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई थीं। असम बोर्ड की इस परीक्षा में 2.35 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था आपको बता दें कि इस बार आर्ट्स में 1.75 लाख, साइंस में 40500 और कॉमर्स में 18000 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

इस साल साइंस में 86 फीसदी, आर्ट्स में 78.28 फीसदी और कॉमर्स में 88.18 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। अब की बार दोनों ही परीक्षाओं में परिणाम बेहतर रहे हैं। असम बोर्ड (Assam Board) हायर सेकंडरी का रिजल्ट देखने लिए छात्रों को पहले अपने रोल नंबर आदि, जरूरी सूचनाओं से आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा।

रिजल्‍ट चेक करने के स्‍टेप्‍स

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट- ahsec.nic.in पर जाएं।

स्‍टेप 2: होमपेज पर कक्षा 12 रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें।

स्‍टेप 3: पंजीकरण संख्या, रोल नंबर दर्ज करें।

स्‍टेप 4: परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे।

स्‍टेप 5: इसे डाउनलोड करें, और प्रिंट आउट ले लें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)