Assam HSLC Result 2019: 10वीं का परिणाम घोषित, 60 फीसद छात्र पास

  • Follow Newsd Hindi On  
Punjab Board to Release Class 12 Results Today How to Check Scorecard

असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  ने बुधवार को कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड ने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर, sebaonline.org पर  जारी किए  हैं। जिन छात्रों ने बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम की 10वीं की परीक्षा दी है वे ऑफशियिल वेबसाइट पर  अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि असम एचएसएलसी परिणाम 2019 आज सुबह 9 बजे आधिकारिक वेबसाइट www.sebaonline.org पर घोषित किया गया।  इस वर्ष असम कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 2,02,508 छात्र उपस्थित हुए थे. जिनमें से 48,599 छात्रों ने फर्स्ट डिविजन, डिस्टिंक्शन और स्टार स्कोर हासिल किया है। रिपोर्टों के अनुसार, इस साल परिणाम में 4.19 प्रतिशत सुधार हुआ है और कुल मिलाकर 60.23 प्रतिशत छात्रों ने असम बोर्ड की एचएसएलसी कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है। मेघाश्री बोरहा ने 600 में से 594 अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है।


ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://sebaonline.org/ पर जाएं।
  • वेबसाइट पर SEBA HSLC/AHM RESULTS – 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद विद्यार्थी अपना नाम और रोल नंबर दर्ज करें।
  • रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  • आप रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।

गौरतलब है  कि असम की 10वीं क्लास की 2019 की परीक्षा इस साल 12 फरवरी से लेकर 14 मार्च तक आयोजित की गई थी जिसमें चार लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था। आपको बता दें कि इस साल 60 फीसद छात्र पास हुए हैं।  जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल यानी 2018 में असम बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से 8 मार्च तक आयोजित कराईं गईं थीं।  साथ ही साथ असम बोर्ड ने 2018 की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट 31 मई को घोषित किया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)