असम: बीफ बेचने के शक में बुजुर्ग मुस्लिम की मॉब लिंचिंग की कोशिश, जबरन खिलाया सुअर का मांस

  • Follow Newsd Hindi On  
असम: बीफ बेचने के शक में बुजुर्ग मुस्लिम की मॉब लिंचिंग की कोशिश, जबरन खिलाया सुअर का मांस

पूर्वोत्तर राज्य असम में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। असम में 68 साल के शौकत अली को भीड़ ने अपना शिकार बना लिया। भीड़ ने शौकत अली पर गोमांस बेचने का शक किया। उन्होंने उसकी पिटाई की और उसे पोर्क यानी सुअर का मांस खाने के लिए मजबूर किया। यह घटना 7 अप्रैल को असम के बिस्वनाथ चाराली में हुई।

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शौकत अली को भीड़ से घिरे हुए घुटने के बल बैठे हुए देखा जा सकता है। शौकत भीड़ से काफी डरा-सहमा हुआ दिख रहा है। भीड़ उससे पूछती है कि वह गोमांस क्यों बेच रहा है और क्या उसके पास ऐसा करने का लाइसेंस है।


गुस्साई भीड़ ने शौकत अली से उसकी राष्ट्रीयता के बारे में पूछा कि क्या वह बांग्लादेशी है या उसके पास राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) प्रमाण पत्र है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, अली एक व्यापारी है और वह पिछले 35 सालों से क्षेत्र में भोजनालय चला रहा है। भीड़ ने उस पर साप्ताहिक बाजार में गोमांस बेचने का आरोप लगाया। पुलिस ने कहा, ‘वे मामले की जांच कर रहे हैं।’

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की खबर के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक (बिश्वनाथ) राकेश रौशन ने कहा कि पुलिस ने शौकत अली की शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की कि उसके साथ मारपीट की गई, उसे बांग्लादेशी कहा गया और पोर्क खाने के लिए मजबूर किया गया।

शौकत अली को चोटें आईं हैं और उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। भीड़ ने साप्ताहिक बाजार के प्रबंधक करन थापा के साथ भी दुर्व्यवहार किया है।


घटना पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं जो महसूस करते हैं कि पिछले पांच वर्षों में लिंचिंग की संख्या के कारण वे निराश हैं। मैं नहीं हूं, प्रत्येक वीडियो मुझे प्रभावित करता है और मुझे दुखी करता है। यह अप्रासंगिक है कि असम में गोमांस वैध है, भारत के हर हिस्से में एक निर्दोष बूढ़े व्यक्ति को पीटना अवैध है।

गौरतलब के हाल के वर्षों में भारत के अलग-अलग हिस्सों में कथित गोरक्षा के नाम पर भीड़ द्वारा हिंसा की घटनाओं में तेजी आई है। अबतक दर्जनों लोगों की हत्या भीड़ हिंसा में हो चुकी है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)