असम: गुवाहाटी और राज्य के अन्य हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए

  • Follow Newsd Hindi On  

असम:  पूर्वोत्तर भारत के असम (Assam) में रविवार रात भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. मिली जानकारी के मुताबिक आज रात करीब 11 बजकर 20 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 मापी गई. हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टी नहीं हो सकी है।

बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र 38 किमी की गहराई में असम के तेजपुर (Tezpur) में था. फिलहाल जान-माल की हानी की जानकारी नहीं मिल सकी है


कोरोना वायरस के दहशत के बीच बीते 21 मार्च को छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से बस्तर और सुकमा जिलों के कुछ हिस्सों में  भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। वहीं, ओडिशा के मलकानगिरी इलाके में भूकंप से लोग समह गए।

 


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)