Assembly Election For 4 States, 1 UT: 4 राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल

  • Follow Newsd Hindi On  
Gaura Bauram Sabha Seat result and history

भारतीय निर्वाचन आयोग (election commission of india) आज शाम साढ़े 4 बजे चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा। चुनाव आयोग तमिलनाडु (Tamil Nadu Assembly Election 2021 date), असम (Assam Assembly Election 2021 Date), केरल (Kerala Assembly Election 2021), पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Elections 2021 date) और पुडुचेरी (Puducherry Assembly Election 2021 Date) विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है।

असम में तीन चरणों में होगा चुनाव
– असम में 3 चरण में चुनाव होंगे। पहले चरण के 2 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा। 47 सीटों पर चुनाव होंगे। 9 मार्च नामांकन की आखिरी तारीख। 12 मार्च तक पर्चा वापसी। 27 मार्च को चुनाव। 2 मई को नतीजे।


दूसरे फेज में 49 सीटों पर चुनाव। 1 अप्रैल को वोटिंग। 2 मई को नतीजे।

– तीसरे फेज में 48 सीटों पर चुनाव। 6 अप्रैल को वोटिंग।

केरल में सिंगल फेज में 6 अप्रैल को चुनाव

12 मार्च से नामांकन। 22 मार्च तक पर्चा वापसी। 6 अप्रैल को वोटिंग।


-मलप्पुरम लोकसभा सीट के लिए भी 6 अप्रैल को वोटिंग।

तमिलनाडु में भी एक चरण में चुनाव

तमिलनाडु की सभी 234 सीटों पर सिंगल फेज में चुनाव। 6 अप्रैल को वोटिंग।

कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी 6 अप्रैल को वोटिंग।

पुदुचेरी में भी एक चरण में चुनाव

12 मार्च से नामांकन। 6 अप्रैल को वोटिंग।

पश्चिम बंगाल में 8 चरण में चुनाव

पहले चरण में 5 जिलों में वोटिंग। पुरुलिया, बांकुरा, झालग्राम, पश्चिमी मिदनापुर पार्ट 1, पूर्वी मिदनापुर पार्ट 1। 27 मार्च को वोटिंग।

दूसरे चरण में 1 अप्रैल को वोटिंग। बांकुरा पार्ट 2, पश्चिम मिदनापुर पार्ट 2, पूर्व मिदनापुर पार्ट 2, दक्षिण परगना पार्ट 1।

तीसरे चरण में 33 सीटों पर वोटिंग। 6 अप्रैल को मतदान।

चौथे चरण में 44 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। 10 अप्रैल को वोटिंग। हावड़ा पार्ट 2, हुबली पार्ट 2, दक्षिण परगना पार्ट 3, कूचविहार जिलों में वोटिंग।

पांचवें चरण में 45 सीटों पर चुनाव। 17 अप्रैल को वोटिंग।

छठे चरण में 43 विधानसभा सीटों पर चुनाव। 22 अप्रैल को वोटिंग।

सातवें चरण में 32 सीटों पर चुनाव। 26 अप्रैल को वोटिंग।

आठवें और आखिरी चरण में 35 सीटों पर चुनाव। 29 अप्रैल को वोटिंग।

 


इलेक्शन कमीशन बस थोड़ी ही देर में देश के कई राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा देगा। आयोग की प्रेस कांफ्रेंस जारी है जिसमें चुनावी तैयारियों संबंधी जानकारी दी जा रही है। पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु, पडुचेरी में तारीख की घोषणा की जानी है।

चुनावी माहौल की बात करें तो पश्चिम बंगाल में राजनीतिक सरगर्मियां पहले से तेज हैं। राज्य में दो टर्म से लगातार सत्ता में बनी हुई तृणमूल कांग्रेस तीसरी बार भी सरकार बनाने के दावे कर रही है. वहीं केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों को आधार बनाते हुए उत्साह से लबरेज है। बीजेपी की तरफ से लगातार दावा किया जा रहा है कि वो 294 सीटों की विधानसभा में 200 सीटें हासिल करेगी। इस बीत कई कद्दावर टीएमसी नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है।

गौरतलब है कि चार राज्यों तमिलनाडु, असम, केरल और पश्चिम बंगाल में विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल मई और जून में समाप्त हो रहा है। वहीं, पुडुचेरी में विश्वास मत पर मतदान से पहले मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी द्वारा इस्तीफा देने से कांग्रेस नीत सरकार गिर गई थी और वहां विधानसभा भंग कर राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)