अस्सी के दशक के दौर ने मुझे प्रभावित किया : प्रेडो पास्कल

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेता प्रेडो पास्कल का कहना है कि वह 1980 के दशक के समय से खासे प्रभावित हैं और यह कुछ ऐसा है जो उनके साथ बना हुआ है।

अभिनेता ने कहा कि इस दौर ने उनकी आगामी फिल्म वंडर वुमन 1984 की दुनिया में एक अलग तरह का आकर्षण जोड़ दिया है। पास्कल ने कहा, वह युग जिसने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, वह अस्सी का दशक है। चाहे वह अच्छा हो या बुरा।


उन्होंने कहा, एक शानदार फिल्म निर्माता के साथ उस समय में जाना, जिसे वह समझता है, बहुत ही रोमांचक रहा. ऐसे में कौन होगा जो वंडर वुमन जैसी फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहेगा। वह एक ऐसा किरदार जिसकी जरूरत के बारे में हमने सोचा भी नहीं था। उसे डायरेक्टर पैटी जेनकिंस और (अभिनेत्री) गैल गैडोट उसे सबसे मनोरंजक तरीके से याद दिलाने के लिए सामने आए।

वंडर वुमन 1984 में पास्कल, मैक्सवेल लॉर्ड के किरदार में हैं, जो 1980 के दशक में बनाई गई मूल कॉमिक बुक में हैं।

गैडोट ने डायना प्रिंस की भूमिका और उनके सुपरहीरो को 2017 की डीसी हिट के सीक्वल वंडर वुमन में दोहराया है। बहुप्रतीक्षित वंडर वुमन 1984 सीरीज एक नई लड़ाई, नए कवच, खलनायक का एक नया सेट, नए तरीके का एक्शन लेकर आएगी।


फिल्म में क्रिस पाइन, क्रिस्टन वाइग, रॉबिन राइट और कोनी नीलसन भी हैं। वार्नर ब्रदर्स पिक्च र्स का यह प्रोजेक्ट भारत में 24 दिसंबर को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगा।

–आईएएनएस

एसडीजे/वीएवी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)