रोटेटिंग कैमरे वाले Asus 6z की आज भारत में लॉन्चिंग, ऐसे देखें लाइव इवेंट

  • Follow Newsd Hindi On  
रोटेटिंग कैमरे वाले Asus 6z की आज भारत में लॉन्चिंग, ऐसे देखें लाइव इवेंट

ताईवानी कंपनी आसुस आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन आसुस 6Z (Asus 6Z) लॉन्च करेगी। Asus 6Z की लॉन्चिंग नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में दोपहर 12 बजे होगी। इससे पहले Asus 6Z को  पिछले महीने स्पेन में Asus ZenFone 6 के नाम से लॉन्च किया गया था। फोन की खासियतों की बात करें तो Asus 6Z पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें रोटेटिंग कैमरा दिया गया है। जिससे इसके रियर कैमरे को ही सेल्फी कैमरे के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

भारत में इस फोन की कीमत का खुलासा आज लॉन्चिंग इवेंट में होगा। स्पेन में इस फोन के 6 जीबी रैम औ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 499 यूरो यानि करीब 39,100 रुपये, 6GB+128GB मॉडल की कीमत 559 यूरो यानि करीब 43,800 रुपये और टॉप वेरियंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 599 रुपये यानि करीब 47,000 रुपये है। इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी।


Asus ZenFone 6 की स्पेसिफिकेशन

फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित Zen UI 6 मिलेगा। इसके अलावा कंपनी एंड्रॉयड Q और R का भी अपडेट देगी। फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए 640 जीपीयू और 8GB रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।

Asus ZenFone 6 का कैमरा


कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप है जो को रोटेटिंग स्टाइल में है यानी कैमरे को आगे और पीछे घूमाया जा सकता है। इसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.79 और दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। कैमरे के साथ डुअल एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी। कैमरे का पूरा कंट्रोल आपके पास होगा। साथ ही यदि कैमरा खुला है और फोन गिर जाता है तो कैमरा फोन के जमीन पर पहुंचने से पहले अपने-आप बंद हो जाएगा।

Asus ZenFone 6 की बैटरी और कनेक्टिविटी

फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो क्विक चार्ज 4.0 को सपोर्ट करती है। फोन में 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0 भी मिलेगा।

कैसे देखें लाइव इवेंट

Asus 6Z के लिए लाइव इवेंट की शुरुआत 12:30pm IST से होगी। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Asus इंडिया के ऑफिशियल अकाउंट्स- फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर की जाएगी। साथ ही इवेंट को फ्लिपकार्ट पर भी देखा जा सकेगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)