Bihar: सियासी कुर्सी ने अलग की पति-पत्नी की राह, बीमा भारती JDU से तो वहीं उनके पति अवधेश मंडल RJD से लड़ेंगे चुनाव

  • Follow Newsd Hindi On  
At the same time her husband Avadhesh Mandal will contest elections from Bima Bharti JDU

Bihar: बिहार सरकार में मंत्री बीमा भारती और उनके पति ने बड़ा ही हैरान करने वाला बयान दिया है। दोनों के इस बयान के बाद राजनीति गलियारे में हलचल मच गई है। बीमा भारती तो इस बार जदयू के टिकट पर ही चुनाव लड़ने का मन भी बना चुकी हैं, लेकिन उनके पति अवधेश मंडल आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ने का मन बना चुके है।

अवधेश मंडल ने यह दावा भी किया है कि उनकी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से बात हो गई है और अब वे आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। फिलहाल बीमा भारती रूपौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। अब लोग यह नया समीकरण देखकर हैरत में है कि पत्नी जेडीयू से और पति आरजेडी से विधानसभा चुनाव लडेंगे।


इस बारे में पूछे जाने पर बीमा भारती और अवधेश मंडल ने कहा कि मैं बिहार सरकार में मंत्री हूं। मैं जदयू से चुनाव लड़ूंगी और मेरे पति राजद से। मेरे पति अवधेश मंडल राजद के टिकट पर आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। अवधेश मंडल जदयू से काफी दिनों से नाराज है। उधर, मंत्री बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने दावा किया कि लालू यादव से उनकी बात हो गई है।

उन्होंने कहा कि मैं राजद के टिकट से चुनाव लड़ूंगा। इसके साथ ही उन्होंने यह आरोप भी लगा डाला कि जदयू ने मेरा सिर्फ मेरा इस्तेमाल किया है, जदयू में बड़े-बड़े अपराधी हैं। नीतीश कुमार उन्हें क्यों टिकट देते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मेरी पत्नी जदयू से ही चुनाव लड़ेंगी लेकिन मैं राजद से जुनाव लड़ने जा रहा हूं।

आपको बता दें कि काफी दिनों से बिहार के सियासी गलियारे में लगातार यह चर्चा होती रही है कि बीमा भारती भी श्याम रजक के बाद अपना पाला बदलने पर विचार कर सकती है लेकिन बीमा भारती ने इस मामले पर फिलहाल चुप्पी साध रखी है और अब उनके पति अवधेश मंडल का यह चौकांने वाला बयान सामने आया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)